परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय गुलाल सराय के बच्चों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए


मरदह गाजीपुर।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए।सत्र 2025-26 में 85 बच्चे जो कक्षा 8 के छात्र रहे ब्लाक से आवेदन किया जिसके सापेक्ष कम्पोजिट विद्यालय गुलाल सराय के तीन सहित कुल दस विद्यार्थी सफल हुए हैं।उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई कक्षा 9,10,11,12 के लिए 10 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी।राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद का कोटा 184 सीटों का था।सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय गुलाल सराय में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें गाजियाबाद जनपद में शामिल परीक्षा में शुभम राजभर पुत्र विजय राजभर ने 87 अंक के साथ 11 वां रैंक प्राप्त किया,उसी क्रम में अभिषेक राज पुत्र प्रमोद कुमार जिला स्तर पर 109 अंक के साथ 22 वां रैंक प्राप्त किया,गोल्डी यादव पुत्री ओमप्रकाश यादव ने 100 अंक के साथ 31 वां रैंक प्राप्त किया जिनको विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से माल्यार्पण कर,प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया।प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश यादव ने कहा बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन किए हैं जो यह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं अन्य विद्यार्थियों को इनसे सीख लेनी चाहिए जो भविष्य में कामयाबी दिलाएंगी।
