घटना/दुर्घटना
यूपी बोर्ड परीक्षा में मरदह क्षेत्र के बरही से मुन्ना भाई गिरफ्तार
मरदह थाना क्षेत्र शान्ति निकेतन इंटर कालेज बरही से गिरफ्तार


गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र शान्ति निकेतन इंटर कालेज बरही में हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा के दौरान धीरज राज पुत्र शिवनाथ राम निवासी ग्राम मनोहरपुर जिला बक्सर, बिहार के नाम पर परीक्षा दे रहे कृष्णा मौर्य पुत्र ईश्वरचन्द्र मौर्य निवासी रायपुर बाघपुर थाना मरदह को सेक्टर मजिस्ट्रेट उपनिबंधक कोऑपरेटिव के नेतृत्व में गठित सचल दश्ते द्वारा पकड़ कर मरदह पुलिस को सुपुर्द किया गया है। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र दुबे ने आरोपी छात्र के विरुद्ध मरदह थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक के तहरीर पर आरोपी छात्र के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।शांति निकेतन इंटर कालेज बरही पर एमबी जी आर डी एच के हायर सेकेंड्री स्कूल कैथवली के छात्रों का सेंटर आया हुआ है।
