मरदह गाजीपुर।एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा में शुक्रवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इसमें कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी व कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी 100 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी दर्शकों द्वारा खूब सराहा भी गया।विद्यार्थियों ने प्रर्दशनी में सोलर सिस्टम,लेयर इन द एटमाइफीयर,मैथ पार्क,स्मार्ट सिटी,वाटर फूरिफिकेशन,आर्डी कल्चर,डीएनए माडल,ग्लोबल वार्मिंग,लाइट स्मार्ट रोड,ह्यूमन हार्ट,ब्लड फ्लोइंग,एनिमल सेल,नार्ब सेल,वाटर राकेट,सूर्यग्रहण,ज्वालामुखी, फैक्ट्री,
सिक्योरिटी अलार्म,एटीएम मशीन,स्मार्ट सड़क,पवन चक्की,हाइड्रोलिक्स आर्म,माइक्रोस्कोप, चन्द्रयान,कार्बाइड गैस,कावेरी इंजन इत्यादि का माडल तैयार कर स्टाल के माध्यम से प्रोजेक्ट किए जो काफी सराहनीय रहा।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रनाथ सिंह ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विज्ञान ही ज्ञान का भण्डार है इसमें असीमित संभावनाएं हैं।हमें सही दिशा में सोचने की जरूरत है।मोबाइल नकारात्मक व सकारात्मक परिणाम देता है उसका सदुपयोग करें।विद्या से बच्चों का सार्वगींण विकास संभव है।प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर होने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आएं।शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण होता है,हर व्यक्ति को शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए।जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर छात्र छात्राओं को विज्ञान और कला का ज्ञान अतिआवश्यक है।जिससे उनका सार्वगींण विकास संभव होगा।साथ ही विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कारवान बनाना सभी शिक्षकों का परम कर्तव्य है।इस मौके पर विक्रमा सिंह यादव,पूर्व प्रमुख विजय बहादुर सिंह,अनील यादव,शशीधर सिंह, रामबली सिंह,घनश्याम गुप्ता,मनोज कुमार,डॉ हरिओम प्रताप यादव डायट प्रवक्ता,डॉ अरविन्द यादव ग्रीनमैंन, नितेश यादव स्काउट गाइड जिला आयुक्त,भाजपा नेता प्रवीण पटवा, राजेश सिंह पप्पू,राजीव राजभर राजू पूर्व प्रधान,अनिरुद्ध सिंह मुन्नू,सुनील सिंह,उ दयभान चौबे,जोगेन्द्र शर्मा प्रवक्ता,डॉ रामनयन यादव,दीपक सिंह कोबरा,विशाल सिहं प्रबंधक,विनोद यादव प्रबंधक,डॉ अनिल यादव मैनेजिंग डायरेक्टर,पारस यादव,राजेंद्र यादव, शिवशंकर कुशवाहा प्रधानाध्यापक,भूपेंद्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी,मिंटू तिवारी,
उपेन्द्र यादव समाजसेवी,सत्येन्द्र यादव,कुद्दुस अंसारी, रविप्रकाश यादव,मेराज सिद्दकी उत्तर प्रदेश डायरेक्टर के.एन.मोदी यूनिवर्सिटी गाजियाबाद,कुंदन सिंह,बासुदेव यादव प्रधानाचार्य आर्यन पब्लिक स्कूल पलिया,आशीष प्रधान प्रधानाचार्य न्यू सैफ पब्लिक स्कूल दिलदारनगर,
केसी पीटर प्रधानाचार्य चन्द्रा पब्लिक स्कूल मऊ,सपना राय प्रधानाचार्य अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद आदि मौजूद रहे।विद्यालय के प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह यादव, प्रधानाचार्य सनोवर फ़िरदौस,मधु यादव,मिथिलेश तिवारी,शैलेश पाण्डेय,अबू सलमा,आरसी खानम,आसमा,ममता,सावित्री,सिमरन,
नेहा,अंजली मौर्या, साविना खातून,डॉ जवाहर लाल यादव,विरेन्द्र पाण्डेय,आदि ने कार्यक्रम को सफल और मजबूती प्रदान किया।निदेशक अजीत यादव ने सभी आगंतुकों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया।अंत में सभी के प्रति कृतज्ञता प्रबंध निदेशक श्रीनाथ यादव ने ज्ञापित किया। इनसेट:कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट जनों,समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों,पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया।