ग़ाज़ीपुर

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बिजली निगम को लगाई फटकार दी कड़ी हिदायत

पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने दिया निर्देश कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

 

 

मरदह गाजीपुर।आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महाहार धाम शिव मंदिर का रविवार को निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों से जन संवाद के माध्यम से पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी की अराजकतत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।इसके अतिरिक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।मालूम हो कि‌ धर्म और आस्था का पावन स्थल भगवान भोले नाथ की स्थली महाहर धाम में‌ आगामी
महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को हजारों की संख्या में दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने डीएम संग एसपी महाहर धाम पहुँचे।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था सहित साफ-सफाई की तैयारियों का निरीक्षण किया।मंदिर समिति के लोग सभी तैयारियों को पूरा करने में जोर शोर से लगे हुए हैं।डीएम व एसपी ने बताया महाहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जा चुका है।सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता जगह-जगह रहेगी।स्वास्थ्य टीम,बिजली विभाग टीम,बैरिकेटिंग,पार्किंग व्यवस्था,पेयजल,प्रकाश, बैरियर,सड़क,फायर ब्रिगेड,पुलिस,पीएसी, आवागमन,प्रवेश व निकास आदि बिन्दुओं पर गंभीरता से चर्चा किया गया।इस दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर त्यौहार/मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।मेले में अपने परिजनों से बिछड़ जाने वाले लोगों की सहायता हेतु मंदिर गेट के पास ही खोया पाया केंद्र बनाने तथा संपूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी करने तथा भीड़ मैनेजमेंट के लिए पार्किंग स्थल और बैरिकेड्स बनाने हेतु निर्देशित किया गया।मालूम हो कि महाशिवरात्रि से लेकर एक महीने तक महाहर धाम में दर्शन पूजन तथा मेले का लुप्त उठाने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।इस मौके पर एडीएम दिनेश कुमार,एसडीएम सदर कमलेश पाठक,कासीमाबाद संजय यादव, एसपीआरए,सीओ, बीडीओ,एडीओ सहित बिजली विभाग,पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति से अध्यक्ष डा. रामप्रवेश सिंह,सचिव वीरेन्द्र सिंह,प्रवीण पटवा,सचिन्द्र सिंह,वशिष्ठ शर्मा,भी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button