ग़ाज़ीपुर

गरीब,मजदूर,किसान,नौजवान विरोधी है भाजपा सरकार:जैकिशन साहू

गरीब,मजदूर,किसान,नौजवान विरोधी है भाजपा सरकार:जैकिशन साहू

नंदगंज गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पी.डी.ए चौपाल कार्यक्रम के द्वारा ग्राम मेहरौली में राम नगीना राम के अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधायक माननीय जैकिशन शाहू ने कहा की प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है,जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है यह सरकार हमारे गरीब,मजदूर, किसान,बेरोजगार, नौजवान छात्र-छात्राओं के अधिकार व आरक्षण को ही समाप्त करने के चक्कर में पड़ी है अभी से आप सभी लोगों को पी.डी.ए के मिशन को आगे बढ़कर 2027 में अपनी सरकार बनाकर सत्ता से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाना है,पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश कमेटी के सदस्य रामधारी यादव ने कहा कि हमें जो बोलते का व पढ़ने का अधिकार मिला है,वह डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है,आप सभी लोग सचेत हो जाइए नहीं तो आपके साथ विश्वास घात होने वाला है,हाई कोर्ट के वकील जगत मोहन बिंन्द ने कहा कि अब आप लोगों के बल पर ही पी.डी.ए मजबूत होगी राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा भरत यादव ने कहा कि अभी आप लोग देखें की 400 पार का नारा देने वाली सरकार कैसे छलने का काम किया प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ कमलेश यादव ने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में हम सभी लोगों को पी.डी.ए की सरकार बनानी है,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ राम ने कहा कि डॉक्टर साहब के आरक्षण के अधिकार को समाप्त होने से बचाना है, डॉ समीर सिंह ने कहा कि हम नौजवान साथियों को अपने बारे में तथा समाज के बारे में सोच विचार कर ही अपने पी.डी.ए साथियों को मजबूत कर यह संदेश देना है सपा में ही हमारा हित है कि तब जाकर हमारे सम्मान की रक्षा होगी दस हजार किमी साइकिल यात्री सदर के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि हम युवा साथियों से आह्वान करने आए हैं,कि सत्ता सीन सरकार को हटाकर 2027 में सपा की सरकार बनानी है,सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कहा कि जालिम सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी लोगों को धर्म जाति से ऊपर उठकर माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना है,तभी प्रदेश का विकास संभव है,समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने कहा कि यदि समय रहते हम लोग नहीं एक हुए तो हम लोगों के एक वोट का अधिकार भी छिन जाएगा , जिससे हम पहले की तरह से गुलामी का जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाएंगे तथा शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा इसलिए 2027 में अपने एक-एक वोट का प्रयोग कर अपनी हितैषी वाली सरकार का गठन करना है,इसी क्रम में सुआपुर के प्रधान ओमप्रकाश सोनकर ने भी संबोधित किया तथा निम्न लोग उपस्थित थे,दूय बूथप्रभारी गिरधारी यादव व जयप्रकाश यादव,मोहन यादव,अनिल,सतीश,सर्वजीत राम,अवधेश राम,शंकर राम, फेरु राम,अजय कुमार,बटोर राम,योगेश राम,भूलन राम,राजन राम,बेचन राम,भीखी राम,त्रिवेणी,झूरी राम,नंदे,भोला, इलियास,आदित्य,प्रवीण,प्रमिला देवी,गिरिजा देवी पूर्व प्रधान, मगनी देवी,चिंता देवी,लक्ष्मीना देवी,लीला देवी,रेशमा देवी, पूनम देवी,सुमित्रा देवी ,दुर्गावती देवी,मालती देवी,संता देवी आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button