कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए 108 एम्बुलेंस की काफी प्रसंशा की गई
अचानक से तबियत खराब हो गयी और घबराहट होने लगा पेट में सूजन हो गई थीं

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र में डगरहा पलहीपुर गांव निवासिनी लालमती देवी पत्नी रामदरस चौहान उम्र 65 वर्ष की अचानक से तबियत खराब हो गयी और घबराहट होने लगा पेट में सूजन हो गई थीं पेट के अंदर पानी भर गया था।पेट फुल गया था।अचानक तबीयत खराब होने पर घर वालों ने 108 पर तुरंत काल किया इसकी सूचना एम्बुलेंस नंबर यूपी 32 ईजी 4663 पर तैनात कर्मी धर्मेंद्र कुमार व पायलट उमेश यादव के द्वारा मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराकर वाइटल चेक करते हुए ईआरसीपी कि सहायता के द्वारा मरीज को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह अस्पताल पहुंचाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया और वहां से 108 एंबुलेंस के द्वारा मरीज़ को ईआरसीपी की सहायता से मरीज़ को जिला महिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।सकुशल मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाने पर जिला प्रभारी अखण्ड प्रताप सिंह सहित सभी कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए 108 एम्बुलेंस की काफी प्रसंशा की गई।