8 सूत्रीय मांग को लेकर भाकपा ने सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया
बोगना गांव में हो रहे लगातार अवैध खनन का मुद्दा भी गरमाया

गाजीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कॉल पर प्रस्तुत आम बजट जो कारपोरेट और अमीरों के पक्ष में है के विरुद्ध वैकल्पिक बजट के रूप में देश के 200 अरबपतियों (डालर के सन्दर्भ में) पर 4 प्रतिशत का सम्पति कर लागु करने,निगम कर में बृद्धि करने,कृषि उपज के लिए न्यून्तम् समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने,सार्वजानिक क्षेत्र की इकाईयो का निजीकरण रोकने,मनेरेगा,स्वास्थ्य, शिक्षा के बजट में वृद्धि करने,सार्वजानिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने, कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादे धन देने आदि 8 सूत्रीय मांगो को लेकर सरजू पाण्डेय पार्क मे धरना दिया गया। इसे सम्बोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।आम जनता को गरीबी में डूबा रही है।महंगाई,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार रोकने की कोई व्यवस्था नही कर रही है।किसानो, मजदूरों,छात्रों,नवजवानो के लिए कोई नीति नही है।इन सारे सवालों पर पर्दा डालने के लिए केवल सांप्रदायिकता, अन्धविश्वाश और अवैज्ञानिक विचारों के तरफ ठेल रही है। देशवासियों को गर्त में ले जा रही है।ऐसी दशा में पूरा वामपंथ आर्थिक,सामाजिक, राजनैतिक,सांस्कृतिक रूप से क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए काम करेगी।धरने में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,जिला सचिव जनार्दन राम,रामअवध,ईश्वरलाल,डॉ रामबदन सिंह,शमीम अहमद,सुरेंद्र राम,बच्चेलाल,रामलाल, सपा नेता सूरज राम बागी,भूमिधर राजभर, सुभाष,रामपरीखा यादव,राम शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया।इस धरना में बोगना सहकारी समिति में नये सदस्य बनाने,एवं अवैध खनन रोकने की भी मांग शामिल रहा।मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी को दिया गया।अध्यक्षता ईश्वरलाल गुप्ता एवं संचालन एडवोकेट अरुण सिंह ने किया।