ग़ाज़ीपुर

इंजिनियर रहे स्व.मातवर‌ सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सम्पन्न

शांति पाठ व श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल होते हुए भण्डारे में प्रसाद भी‌‌ ग्रहण किए

गाजीपुर।बिरनो ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख, छात्र नेता डीसीएसके पीजी मऊ प्रवीण कुमार यादव के पिता
इंजिनियर रहे स्व.मातवर‌ सिंह यादव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके पैतृक आवास मरदह ब्लाक के मदनपुर पारा गांव में किया गया।बुधवार को सुबह दस बजे से देर शाम तक शांति पाठ व श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल होते हुए भण्डारे में प्रसाद भी‌‌ ग्रहण किए।पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने चौथी पुण्यतिथि पर इंजिनियर स्व.मातवर‌ सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व.मातवर यादव जी काफी मिलनसार होते हुए मृदु भाषी थे जीवन पर्यन्त वह दूसरे के मददगार बनते रहे। जिससे जिन्हें मृदुलता का वैभव मिला था।अपने पीछे उन्होंने राम-लक्ष्मण-भरत जैसे तीन पुत्रों को सामाजिक बागडोर सौंपी जिसको पंकज कुमार यादव,प्रवीण कुमार यादव,नवीन सिंह यादव बखूबी निभा रहे हैं।अच्छी संतानों
की यही पहचान है की सेवा समर्पण और त्याग करना चाहिए,जिससे माता-पिता के आदर्शो को आत्मसात करने पर बल मिलता है।प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता या पिता का उचित स्थान होता है उस धरोहर को संजोकर रखने की आवश्यकता है।हमें जिस मानव शरीर पर घमंड है वह हमारे माता पिता के अच्छे कर्मों का फल है की हम सुरक्षित व व्यवस्थित है इसलिए हमें भी जीवन का समय सदुपयोग में लगाते हुए परोपकार के कार्य करने चाहिए जिससे माता पिता का मान-सम्मान धूमिल ना हो।इस मौके पर मां सरस्वती पैरामेडिकल कालेज महेगवां के वाइस चेयरमैन मनीष यादव,डॉ हरीश यादव,भाजपा नेता प्रतीक जायसवाल, रामनारायण यादव,शिव प्रसन्न यादव,गोविन्द यादव,अनील यादव,पारसनाथ यादव,रमाधार यादव,रामदरश यादव, शशीधर यादव,रामप्रवेश यादव,विरेन्द्र यादव,दीपक यादव, अवधेश राम,रविन्द्र यादव,मटरू यादव,आकाश राजभर,‌ उपेन्द्र यादव‌,हरेन्द यादव लालू,प्रमोद यादव अमीन,सहित वर्तमान व भूतपूर्व ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य तथा इष्टमित्रों शुभचिंतकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर स्मृति को साझा किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button