कुश्ती गांव की अनमोल धरोहर:प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह
जो मिट्टी से जुड़कर तमाम प्रकार के खुशबूएं बिखेरने का कार्य करती है


मरदह गाजीपुर।ब्लाक के तिलाड़ी गांव में स्व.सागर राम की स्मृति में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 220 पहलवानों ने प्रतिभाग करके अपना दमखम दिखाया।बैरान गांव के विशाल ने मुजफ्फरनगर के रिजवान को 9 मिनट की कुश्ती में पटकनी दी, अयोध्या के राजकुमार ने पनिस्का के पीयूष को 5 मिनट की कुश्ती में पटकनी दे डाली,भजयां गांव के संदीप ने मऊ के दुर्गेश को पटकनी दी,भड़सर के अमित ने वेदबिहारी पोखरा के राजू को पटकनी दे दी। सबसे रोचक मुकाबला में अंचल पहलवान गाजीपुर व साहिल पहलवान जम्मू-कश्मीर के बीच देखा गया जिनका लगातार 8 मिनट तक अखाड़े में दमखम चला पर दोनों बराबरी रहे।इसी तरह अंधऊ के वीरेन्द्र व अयोध्या के प्रदुमन की कुश्ती बराबरी पर छूटी।दुर्गेश मऊ व रितेश तिलाड़ी की कुश्ती भी बराबरी पर रही।सोनू भड़सर एवं सिन्टु सरैया की भी कुश्ती बराबरी पर छूटी।इस प्रतियोगिता में पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारंभ करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कुश्ती गांव की अनमोल धरोहर है,जो मिट्टी से जुड़कर तमाम प्रकार के खुशबूएं बिखेरने का कार्य करती है।जरूर है गांव की विरासत परंपरा को संजोकर रखने की जो गांवों से विलुप्त हो रही ऐसे आयोजन हर गांव में होने चाहिए जिससे गांव की प्रतिभाएं निखर कर सामने आएं।इस मौके पर रेफरी की भूमिका में लालचन पहलवान व कमेंटेटर रमेश पाल,सचिव राममिलन पहलवान, प्रबंधक सत्यप्रकाश पहलवान,इस मौके पर संगठा प्रसाद मिश्रा, बृजेश सिंह,जैनेन्द्र सिंह,अशोक पाण्डेय,नयन राम पूर्व प्रधान, संतोष कुशवाहा, दिनेश यादव,श्यामदेव भारती,राजेश दूबे,डॉ रिना भारती,रामविलास,रामदेव,शंकर पहलवान,वकील पहलवान,रामाश्रय,आदि मौजूद रहे।