ग़ाज़ीपुर

भारतीय संस्कृति बहुत अमूल्य धरोहर है-इसे संजोकर रखे

एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल में कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

गाजीपुर।मरदह एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल में कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.इसमें कक्षा प्रेप से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी व कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखायी.100 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.बच्चों ने रंगीन कागजों से फूल,फलों की टोकरी,पक्षी,मिनी रोबोट,प्लास्टिक की बोतलों से पीगी बैंक,कार्टून कैरेक्टर,खरगोश,जैसी रोचक चीजें बनाई. दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में पौधे के ऊतक,पशु ऊतक, न्यूरॉन की संरचना,हृदय की संरचना,डीएनए का मॉडल,परमाणु मॉडल,अम्ल वर्षा,होलोग्राम,कूड़े से बिजली,न्यूटन के नियम, अल्फा रोबोट,हाइड्रोलिक पुल,प्राकृतिक खेती प्रक्षेपक, चंद्रयान मॉडल,स्मार्ट कूड़ेदान,पौधे और पशु की कोशिका, महिलाओं के लिए सुरक्षा गैजेट,फायर अलार्म,कचरे का प्रबंधन जैसे मॉडल बनाए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि विज्ञान ही ज्ञान का भण्डार है इसमें असीमित संभावनाएं हैं,हमें सही दिशा में सोचने की जरूरत है।मोबाइल नकारात्मक व सकारात्मक परिणाम देता है,उसका सदुपयोग करें।विद्या से बच्चों का सार्वगींण विकास संभव है साथ ही साथ संस्कार का होना अनिवार्य है।माता-पिता का सम्मान करें।राष्ट्रीय भावना जागृत करें।भारतीय संस्कृति बहुत अमूल्य धरोहर है,इसे संजोकर रखे।डिजिटल इंडिया के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार कर ऐतिहासिक कार्य किया।पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर होने चाहिए जिससे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आएं।शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण होता है,हर व्यक्ति को शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए।वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर छात्र छात्राओं को विज्ञान और कला का ज्ञान अतिआवश्यक है।जिससे उनका सार्वगींण विकास संभव होगा।भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल जानकारियों के साथ ही साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा देने की जरूरत जिससे उनका सामाजिक समानता स्थापित हो और वह अपने संस्कृति को पहचान सकें।इस मौके पर कुंवर रमेश सिंह पप्पू,केसी पीटर,सचेन्द्र सिंह,यशपाल सिंह,प्रभाशंकर त्रिपाठी,पूजा रायअजीत यादव,संतोष सिंह,विवेक सिंह, माधुरी सिंह,विशाल सिहं,प्रतिष्ठा सिंह,रामकृष्ण सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button