सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे,बाबू भूपेन्द्र नारायण मंडल
सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे,बाबू भूपेन्द्र नारायण मंडल

मनिहारी गाजीपुर।श्री चन्द्रदेव आईटीआई फिरोजपुर के सभागार में शनिवार को प्रखर समाजवादी व स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनाई गयी। वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।विवेक कुमार यादव ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल समाजवादी आंदोलन के एक ऐसे नेता थे जो अपने बलबूते जमीन से उठकर राजनीति के शिखर तक पहुंचे और सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने के पार्टी के सिद्धांत को मूर्त्त रुप दिया।वे आम लोगों के लिए समर्पित मनीषी थे। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई। वे अपने से पहले शोषित व वंचित व्यक्ति के हितों को देखते थे।बिरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल समाजवाद के जीता-जागता मिशाल थे। उनका आचरण और उनके संस्कार आम आदमी जैसे ही थे।वे सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे।उनका समाजवाद झोंपड़ी और बैलगाड़ी से निकला था।उनकी कथनी और करनी में अन्तर नहीं था।इस अवसर पर रामानन्द यादव,आत्मा राजभर, रमेश यादव, सुनील कुमार,पीयूष यादव,शनि कुमार, ज्वाला यादव आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता पूर्व प्रधान औधारी राजभर एवं संचालन अजय यादव ने किया।