![](https://jiyonews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250128_140647-780x470.jpg)
गाजीपुर।लाफिंग मोटिवेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन।गाजीपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शाम एक विशेष लाफिंग मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के चर्चित लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को हंसी के महत्व पर व्याख्यान दिया।लगभग एक घंटे तक चले इस प्रेरणादायक सत्र में नागेश्वर दास ने हंसी को जीवन का अभिन्न अंग बताया।उन्होंने बताया कि कैसे हंसी से न केवल मानसिक तनाव कम किया जा सकता है,बल्कि यह व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी सहायक होती है। छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और हंसी को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई।इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के पीटी शिक्षक सुधीर मिश्रा और कुंवर इंटर कॉलेज नरवर के प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक और छात्र-छात्राएं हंसी के व्यायाम करते हुए हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। छात्रों ने इस आयोजन का जमकर आनंद उठाया और इसे जीवन का यादगार अनुभव बताया।कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने नागेश्वर दास और उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सत्र से छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और यह उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।