
बिरनो गाजीपुर।रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर बलदेव श्रीधर नर्सिंग इंस्टिट्यूट भंवरहा,पांडेयपुर राधे में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जहुराबाद के पूर्व विधायक व भाजपा नेता कालीचरण राजभर ने उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रकाश डालते हुए शहीदों व महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद करते हुए कहा कि अनगिनत बलिदानियों के बलिदान के बाद हमें गणतंत्र स्वराज प्राप्त हुआ आज का दिन हम हिन्दुस्तान वासियों के लिए गर्व का राष्ट्रीय पल है।हमें अपने भारत देश के इतिहास भूगोल को भली-भांति जानने व पहचानने की जरूरत है।हर देशवासी के दिल में देशप्रेम व राष्ट्रवाद की गुंज होनी चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारा देश विकसित देशों की कतार में प्रथम स्थान पर खड़ा रहे।तब जाकर हमारे शहीदों महापुरुषों और सेनानियों का सपना साकार होगा।उक्त अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ वेदप्रकाश पांडेय एवं प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने कार्यक्रम आएं सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया।इस मौके पर समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
