ग़ाज़ीपुर

बिहार गौरव लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास का गणतंत्र दिवस पर राष्ट्राभिनंदन

कुंवर इण्टर कालेज नरवर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के‌ कुंवर इंटर कालेज नरवर के परिसर में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंडियन बैंक आफ इंडिया मऊ के शाखा प्रबंधक उत्कर्ष सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके तिरंगे की सलामी ली।विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाकर गणतंत्र दिवस समारोह को देशभक्ति से परिपूर्ण किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस व भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अमर शहीदों व महापुरुषों संग स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर सत्यप्रकाश मिश्रा एडवोकेट,नागेश्वर दास लाफिंग बुद्धा बिहार,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू,जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह ने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड देते हुए बच्चों का हौसला अफजाई किया।इस कार्यक्रम को सफल और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में चन्दन चतुर्वेदी साधू,कौशल चतुर्वेदी सोनू, कालिका यादव,अंगद यादव,चंद्रप्रकाश पांडेय,जयप्रकाश सिंह,जयप्रकाश राजभर, विनीत चतुर्वेदी,अविनाश चतुर्वेदी, उमेश चतुर्वेदी,प्रदीप यादव,ग्राम प्रधान संगीता खरवार, प्रतिनिधि अजय खरवार साधू, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामनरेश यादव,इत्यादि लोग मौजूद रहे।शिक्षण संस्थान के संस्थापक अमरनाथ चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button