ग़ाज़ीपुर
बीसी सखी संगठन ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा पत्रक
बीसी सखी संगठन ने खंड विकास अधिकारी मरदह को सौंपा पत्रक
गाजीपुर।मरदह के खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय को बीसी सखी संगठन के तत्वावधान में अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौपा ज्ञापन में मानदेय बढ़ाने,स्थायी करने,स्पोर्ट फंड माफ करने की मांग की। बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत को हो रही समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन सौपा गया है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन की जिला उपाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव,प्रेम कला,अंजना, पूजयमा,कुसुम, महिमा,प्रेम लता,रीना, प्रमिला, मुन्नी ,कौशल्या,मानती आदि बीसी सखी उपस्थित रही।