घरिहां आयुष्मान आरोग्य का एन क्यू ए एस सर्टिफिकेशन का कार्य किया गया
सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह क्षेत्र के घरिहां गांव में हुआ कार्यक्रम
गाजीपुर।केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के द्वारा अनुमोदित मानक के अनुसार प्रदेश में संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एन क्यू ए एस होना है जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की नामित टीम वर्चुअल माध्यम से घरिहां आयुष्मान आरोग्य का एन क्यू ए एस सर्टिफिकेशन का कार्य किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार पाण्डेय के निर्देशन व प्रोत्साहन से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र घरिहाँ का NQAS हेतु वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट राष्ट्रीय असेसर डा० सुभांगी पटेल और डा० आर.डी. अकिल के द्वारा प्रात: 10 बजे से 5:00 बजे तक किया गया।इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन, सीएचओ स्नेहलता व ए.एन.एम. प्रियंका सिंह व शीला सिंह का मण्डलीय डिवीजनल कंसल्टेंट NQAS आर.पी.के.सोलंकी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ,जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अनील वर्मा,जिला कंसल्टेंट अनील शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा।इस मौके पर प्रधान आशा सिंह,सर्वानंद सिंह,बी.पी.एम.प्रेमप्रकाश राय, बी.सी.पी.एम.रेयाज सुल्तान,बी.ए.एम.आदिल अख्तर,डाटा आपरेटर राकेश सागर,प्रियंका सिंह,प्रमिला देवी,नीलम कुमारी,गीता यादव,कुमारी नीलम,पूनम भारती,नीलम मिश्रा,कविता भारद्वाज,शिखा सिंह के साथ ही सभी आशाओं के साथ आशा संगिनी भी उपस्थित रहे।