मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को मा.न्यायालय द्वारा दिलाई गयी
मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन के प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप
गाजीपुर।पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी पैरवी कर एक अभियुक्त को मा.न्यायालय द्वारा दिलाई गयी सजा।दिनांक 20.01.2025* को मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन के प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप *थाना जंगीपुर* जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत *मु0अ0सं0- 103/1994 धारा 393, 506 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में अभियुक्त *श्यामजीत यादव पुत्र सुखराम सिंह* यादव निवासी खलसापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को *धारा 393 भादवि* के तहत *02 वर्ष* का सश्रम कारावास व *10000/- रु0* अर्थदंण्ड , *धारा 506* भादवि के अंतर्गत *01 वर्ष* का सश्रम कारावास व *10000/- रु0* अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया।