अंतर्राष्ट्रीय

बीएनएस से सम्बन्धित वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

थाना शादियाबाद पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार‌ किया

गाजीपुर।थाना शादियाबाद पुलिस टीम द्वारा मुअ0सं0 276/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *20.01.2025* को उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साहू मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान *गुरैनी नहर पुलिया* के पास से *03 नफर* वांछित अभियुक्तगण *1. सूरज कुमार पुत्र सुरेश ऱाम* नि0ग्राम मलिकपुरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर *2.अमित कुमार उर्फ राजन पुत्र सन्तोष राम* नि0ग्राम मधुबन थाना बिरनो गाजीपुर *3.प्रान्जल कुमार उर्फ पियूष पुत्र राम रतन* नि0ग्राम खतीरपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 20000/- रुपये नगद व एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* *सूरज कुमार पुत्र सुरेश ऱाम नि0ग्राम मलिकपुरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर*
मुअ0सं0 276/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
मु0अ0सं0 23/25 धारा 313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शादियाबाद गाजीपुर
*2.* *अमित कुमार उर्फ राजन पुत्र सन्तोष राम नि0ग्राम मधुबन थाना बिरनो गाजीपुर*
मुअ0सं0 276/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
मु0अ0सं0 23/25 धारा 313 बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
*3. प्रान्जल कुमार उर्फ पियूष पुत्र राम रतन नि0ग्राम खतीरपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर*
मुअ0सं0 276/2024 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस थाना शादियाबाद गाजीपुर
मु0अ0सं0 23/25 धारा 313 बीएनएस शादियाबाद गाजीपुर
*बरामदगी*
*1.* सूरज कुमार पुत्र सुरेश ऱाम नि0ग्राम मलिकपुरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*2.* तीनो अभियुक्त से लूट के कुल 20000/- रुपये
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साहू मय हमराह थाना शादियाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button