ग्रीनमैन ने नोडल अधिकारी के जन्मदिन पर पौधा और धार्मिक पुस्तक भेंट कर धरा को हरा रखने की अपील की
एक सोच कैसे सकारात्मक बदलाव ला सकती है
गाजीपुर।एक सोच कैसे सकारात्मक बदलाव ला सकती है, यह जखनियां के मुडियारी ग्राम निवासी ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद् के हरित मुहिम से सीखा जा सकता है।शनिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के प्राइवेट/निजी चिकित्सा पंजीयन नोडल अधिकारी डा.शिशिर शैलेश के जन्मदिन पर ग्रीनमैन नें पौधा और सनातन धर्म की धार्मिक पुस्तक व पौधे देकर हरित शुभकामनाएं दी।तथा वहां मौजूद सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी।बता दें कि ग्रीनमैन अरविन्द कुमार आजाद् हरियाली का संदेश देने के साथ ही छात्रों के जन्मदिन, क्षेत्र में विवाह से लेकर बेटी के जन्म तक के अवसर पर पौधे उपहार में देते हैं। इनकी मुहिम से लोग पर्यावरण संरक्षण व हरियाली बढ़ाने के प्रति संजीदा हो रहे हैं।मौके पर मौजूद सभी नें ग्रीनमैन के इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि पौधे भेंट करने के पीछे अत्यधिक पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण व संवर्धन का संदेश देना है,वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा इस अनूठी पहल की सराहना की गई। वहीं उन्होंने इस अवसर पर बताया कि प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरापेण करना चाहिए। क्योंकि पृथ्वी से पेड़ कम होते जा रहे है। जिससे प्रकृति बदलती जा रही है और बारिश कम हो रही है।जिससे प्रकृति का संतुलन बिगडा हुआ है। इसके लिए हम सभी मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। जिससे प्रकृति का संतुलन बरकरार बना रहे।पर्यावरण और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु विगत वर्ष इनको चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। तथा काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा वाराणसी में हिन्दी साहित्य शिरोमणि व विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर से विद्यासागर की मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय साहित्य श्री सम्मान,पर्यावरण प्रहरी सम्मान,रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान,पर्यावरण मित्र सम्मान,भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान,राष्ट्रीय सुर वातायन प्रसून सम्मान,उत्कृष्ट नागरिक सम्मान, पूर्वांचल रत्न सम्मान,राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान,अटल स्मृति सम्मान,क्रांतिधरा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान सहित अनेक उत्कृष्ट सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।इस मौके पर जिला प्रशासनिक अधिकारी पी.सी.चौहान,प्रमोद बाबू,अखिलेश श्रीवास्तव, प्रियेश सिंह,वसीम हैदर,शमसेर खांन,संदीप बाबू सहित आदि लोग मौजूद रहे।