चर्चित कानूनगो मुख्तार यादव सहित कई का तबादला किसानों ने ली राहत की सांस
पांच राजस्व निरीक्षकों का एक साथ तबादला जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया
गाजीपुर।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजस्व विभाग में प्रशासनिक आधार पर पांच राजस्व निरीक्षकों/ कानूनगो का स्थानांतरण करते हुए कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव किया।
जिसके तहत कानूनगो जयप्रकाश राम को सेवराई से कासीमाबाद,मुख्तार यादव को कासिमाबाद से सेवराई,
चंद्रशेखर सिंह यादव को कासीमाबाद से मोहम्मदाबाद,
हरिश्चंद्र राम को मोहम्मदाबाद से कासीमाबाद,व इंद्रप्रताप सिंह को जमानियां से सैदपुर स्थानांतरित किया गया है।
इस कदम को भले ही प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।लेकिन इनके क्षेत्र में इनके कार्यशैली से तंग हुए किसानों ने काफी राहत की सांस ली। इनमें सबसे चर्चित कानूनगो कासीमाबाद सर्किल क्षेत्र मरदह क्षेत्र में तैनात रहे कानूनगो मुख्तार यादव के तबादला से इस क्षेत्र के किसानों ने काफी राहत की सांस लेते हुए जिलाधिकारी महोदया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। मालूम हो कि मुख्तार यादव अपने तैनाती के दौरान कार्यक्षेत्र में अपने दायित्व के प्रति उदासीन बने थे कभी भी कोई किसान इनके क्रियाकलापों में संतुष्ट नहीं रहा अब जबकि इनका स्थानांतरण हुआ तो किसानों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त किया।अब आगे देखना है कि इनके जगह पर कार्यभार ग्रहण करने वाले राजस्व निरीक्षक की कार्यशैली से कितना किसान संतुष्ट नजर आएंगे।