ग़ाज़ीपुर
आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैदरगंज का NQAS सर्टिफिकेशन का कार्य किया गया
जिसमें मंडल वाराणसी व जिला स्तर से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
गाजीपुर।भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के द्वारा अनुमोदित मानक के अनुसार प्रदेश में संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर का NQAS होना है।जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की नामित टीम श्रीमती रेवाथी व श्रीमती पुर्णिमा द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैदरगंज का NQAS सर्टिफिकेशन का कार्य किया गया।जिसमें मंडल वाराणसी व जिला स्तर से अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा भारत सरकार द्वारा नामित असेसर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उपकेंद्र हैदरगंज का असेसमेंट किया गया जो की प्रातः 9:30 से सायं 5:00 बजे तक वर्चुअल माध्यम से चला रहा जिसमें सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविरंजन के नेतृत्व में समस्त टीम द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया गया।जिसमें डिवीजनल कंसल्टेंट NQAS डा० आर.पी.के.सोलंकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ,जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनिल वर्मा,जिला कंसल्टेंट अनिल शर्मा,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेमप्रकाश राय,ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रियाज सुल्तान,ब्लाक एकाउंट मैनेजर आदिल अख्तर,डाटा आपरेटर राकेश सागर व अजय कुशवाहा,ए.एन.एम.प्रमिला, सी.एच.ओ. कविता भारद्वाज के अलावा ए.एन.एम. गीता यादव,नीलम देवी,नीलम कुमारी,प्रियंका सिंह प्रथम, प्रियंका सिंह द्वितीय,बिंदु देवी,शोभा भारती,सी.एच.ओ. लवली स्नेहलता,पूनम भारती,नीलम मिश्रा,पूजा भास्कर, सरोज,अरविंद चौहान के अलावा स्थानीय सभी आशाएं व आंगनबाड़ी उपस्थित थी।