ग़ाज़ीपुर
शपथ ग्रहण समारोह-2025 तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद कल शुक्रवार को
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह "चंचल"
कासीमाबाद।शपथ ग्रहण समारोह – 2025 तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद शुक्रवार समय 1:00 बजे दोपहर को होना सुनिश्चित है।तहसील बार एसोसिएशन कासिमाबाद के नव निर्वाचित पदाधिकारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 17/01/2025 दिन शुक्रवार समय 1:00 बजे दोपहर को होना सुनिश्चित है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह “चंचल”।कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी कासिमाबाद।विशिष्ट अतिथि गण ज्योति चौरसिया अतिरिक्त उपजिलाधिकारी,कासिमाबाद,अनिल चन्द तिवारी क्षेत्राधिकारी कासिमबाद,जया सिंह तहसीलदार कासिमाबाद,सौरभ चन्द्र राय सब रजिस्ट्रार कासिमाबाद, कौशल चौरसिया नायब तहसीलदार कासिमाबाद,अनुराग कुमार यादव नायब तहसीलदार, कासिमाबाद मौजूद रहेंगे।यह जानकारी बार के अध्यक्ष संजय तिवारी ने देते हुए सभी क्षेत्रीय लोगों से निवेदन किया है कि उक्त तिथि पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।