ग़ाज़ीपुर
पूर्व चेयरमैन आशा पत्नी विजय के आवास पर घंटों प्रवास किए एमएलसी चंचल सिंह राजनीति सरगर्मी तेज
सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए भाजपा एमएलसी ने लगाया चौपाल
गाजीपुर।सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए भाजपा एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” ने बुधवार की शाम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव व उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख मरदह विजय सिंह यादव के पैतृक आवास महेंगवा पर घंटों किए प्रवास के दौरान सैकड़ों जनसमस्याओं का किए निपटारा।लगभग एक घंटे के ठहराव के कारण क्षेत्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिली।पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव व चंचल सिंह के बीच गहरी घनिष्ठता की देन है वह घंटों तक जमें रहे जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा।चंचल सिंह ने विकासखंड के जनप्रतिनिधियों और भारी संख्या में उपस्थित आम जनता के साथ जनसंवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिया।आगे कहां कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के गांव गरीब किसान नौजवान सहित महिलाओं के उत्थान व विकास के कृत संकल्पित है।हर एक जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुने और उनका समाधान करे।आप सभी ने जिन मुद्दों को उठाया है,उनका सम्मान करते हुए मैं आश्वस्त करता हूं कि हर समस्या का जल्द से प्रार्थना समाधान किया जाएगा।उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि”जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद बेहद जरूरी है। क्योंकि उनकी असली ताकत जनता ही है,और उनकी समस्याओं को सुलझाना हमारा प्राथमिक दायित्व है।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव व उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख मरदह, मां सरस्वती पैरामेडिकल कालेज व मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल,आशा फिलिंग स्टेशन महेगवां के चेयरमैन विजय सिंह यादव के सहित सभी परिजनों ने पुष्प-गुच्छ,बुकें,पौधे,स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन किया।इस मौके पर डॉ हरीश यादव, मनीष यादव,डॉ आकांक्षा सिंह,गोपाल यादव, प्रधान रमायन यादव,सुबेदार यादव, कमलेश यादव,अरविंद कुमार सिंह झब्बू,राधेश्याम सिंह यादव,रामदरश यादव, रामविजय यादव,अरूण यादव,मुन्ना चौहान,धर्मेंद्र यादव, शिवनारायण यादव,रमेश यादव,प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू,प्रवीण पटवा,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,राजीव राजभर राजू,अंशू सिंह,हिमांशू सिंह,घुरा सिंह,योगेन्द्र सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।