ग़ाज़ीपुर

प्रतिष्ठान के खुलने से अब ग्राहकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा:एमएलसी विशाल सिंह “चंचल”

न्यू शॉप ओम इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल गैलरी प्रतिष्ठान का शुभारंभ‌ में पहुंचे एमएलसी

गाजीपुर।गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरदह बस स्टैंड नियर पास ब्रम्हस्थान मंदिर के समीप मेन हाईवे मार्ग पर मकर संक्रांति‌ पर्व‌ के शुभ अवसर न्यू शॉप ओम इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल गैलरी प्रतिष्ठान का शुभारंभ‌ बुधवार को किया गया।बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” ने फीता काटकर करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है,जब तक व्यापार नहीं बढ़ेगा,किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है।ऐसे प्रतिष्ठान का खुलना समय की मांग है एक ही छत के नीचे विश्वनियता के आधार पर किफायती मूल्य में फ्रीज,कूलर,टीवी,वाशिंग मशीन,हिटर, पंखा,मोबाइल फोन,विभिन्न प्रकार के दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने से ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी तथा अब उन्हें दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनका आर्थिक नुकसान के साथ ही समय की बचत भी होगी।इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।जिसमें सबसे बड़ी जनसमस्या बन चुकी पचास गांवों को जोड़ने वाली जर्जर हालत में पहुंच चुकी मरदह-कासीमाबाद 12 किलोमीटर लम्बे मार्ग के कायाकल्प की मांग ईट निर्माता समिति के जिला महामंत्री लल्लन सिंह मार्शल ने आवाज उठाई तो तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके फीडबैक लिया तथा आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने की बात कहीं।प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को लेकर कहां कि दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा उत्सव हो रहा है जो विश्व में कभी नहीं हुआ इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं,साधु संत आ रहे हैं।जिस तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कि गयी है वह अल्प कल्पनिय है इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र हैं हम उन्हें धन्यवाद देते है देश विदेश से लोग कुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं साधु संतों से मिलने आ रहे हैं।यह बहुत ही अच्छा है संयोग है कि धार्मिक आस्था के साथ ही व्यवसायिक ढांचा को मजबूती मिल रही है।जिसके तरफ पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है आस्थावान लोग बढ़ चढ़ कर संगम में डुबकी लगा रहे।संविधान गौरव यात्रा को लेकर कहां कि भारतीय जनता पार्टी का यह एक पहल है जिसे आमजन को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है जिससे सभी लोगों को बताया जाए की संविधान में क्या चीज़ है,क्या अधिकार देता है,निर्माण किसने किया।संविधान के साथ किन दलों खिलवाड़ व अपमान करने का कार्य किया इसके जागृति व जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है।आगे प्रतिष्ठान के निरंतर उन्नति की कामना करते हुए प्रोपराइटर सहित परिजनों की प्रशंसा भी किया।

इस दौरान प्रतिष्ठान पर अगल-बगल के क्षेत्रों से हजारों लोगो इलेक्ट्रॉनिक समानों की खरीदारी भी किया।संस्थापक डॉ अशोक वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सहित सैकड़ों विशिष्ट अतिथियों,पत्रकारों का माल्यार्पण,अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।तथा कहा कि हमारी सोच थी कि जो लोग दूर-दराज से सामान खरीद कर ले जाते है क्यों नहीं यहीं पर सस्ते दाम में समान की व्यवस्था की जाए अब इस तरह के दुकान के खुलने से अब ग्राहकों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव,प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,भाजपा युवा नेता जिला प्रतिनिधि प्रवीण पटवा,डॉ हरीश यादव,मां सरस्वती पैरामेडिकल कालेज के वाइस चेयरमैन मनीष यादव,अजीत यादव,पूर्व प्रमुख घुरा सिंह,प्रधान अरविन्द कुमार सिंह झब्बू,सतिश सिंह,प्रधान रमेश यादव,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव,गौतम गुप्ता,अनिरुद्ध सिंह मुन्नू,छोटेलाल यादव, बिरजू सिंह,शोभनाथ यादव,रणधीर यादव,जगदीश यादव, प्रिन्स वर्मा,निखिल वर्मा,शिवम वर्मा,कृष्णकांत वर्मा,अखिलेश गुप्ता,गोविन्द गुप्ता,शुभम चौहान,छोटू सिंह, शिवनारायण यादव,हिमांशू सिंह,योगेन्द्र सिंह,मुन्ना चौहान,दीपक सिंह, अजीत,अंशू सिंह,राजेश वर्मा,आदि मौजूद रहे।अंत में प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर शिवप्रकाश वर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button