घटना/दुर्घटना

नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने एक लाख रुपए दिलाने का किया वादा

बोगना गांव के जयकरन राम के हत्या के बाद पहुंचे शिक्षक एमएलसी

बिरनो गाजीपुर।5 जनवरी की मध्य रात्रि में क्षेत्र के बोगना गांव में जयकरन राम होने के उपरांत नेता प्रतिपक्ष एमएलसी लाल बिहारी यादव ने परिवार के लोगों से मिलकर शोक व्यक्त किया।परिवार के लोगों से कहा की समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है।वही इस घटनाक्रम की निन्दा किया।आगे कहां की समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 17 जनवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर परिवार के लोगों से मिलकर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगा।मीडिया से बात करते हुए लाल बिहारी यादव ने सरकार तंज करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कुंभ के नाम पर देश का 1000 हजार करोड़ व प्रदेश 41 अरब रूपए का दुरूपयोग करते हुए बंदरबांट किया जा रहा है।और लोगों को दिखाया जा रहा है कि कुंभ को इन लोगों ने पैदा किया परन्तु 200 सौ वर्ष पहले की यह परंपरा है जो चल रही है।कुंभ मेले के नाम पर काम कम दिखावा ज्यादा चल रहा है पैसों को लूट रही है सरकार।प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पिता के मृत्यु के उपरांत वह अपने पिता को मुख अग्नि भी नहीं दे पाए।और वह सनातन धर्म की बात करते हैं।भाजपा के लोग सनातन के नाम पर ढोंग करते हैं‌।भाजपा के लोग ना हिंदू हैं और नही वह सनातनी है।कुंभ मेले में स्थापित स्व.मुलायम सिंह यादव के प्रतिमा पर निर्मल आखंड़े के महामंडलेश्वर साक्षी महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि साधू संत कि परिभाषा से परे लोग हैं जो असामाजिक तत्व की श्रेणी में आते हैं,केवल लिबास पहनने से कोई साधू संत नहीं हो सकता इनकी विचारधारा गलत है।इस मौके पर रामनारायण यादव,भृगुनाथ यादव,राजीव यादव, बृजेश सिंह,जितेंद्र चौहान,रामजन्म सहित आदि लोगों उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button