ओपी राजभर पहुंचे नोनरा गांव में घटनाक्रम की ली जानकारी
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान
गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में बीतें दिनों अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबल पर सो रहे दंपति पर जानलेवा हमले के उपरांत रविवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान घायल दंपति के पैतृक आवास नोनरा पहुंचकर कुशल-क्षेम पूछ्ते हुए घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी हासिल किया।वहीं लोगों से वार्ता दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा यह घटना काफी निंदनीय है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए,जो भी इस घटना में शामिल है उसके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपराध पर नकेल लगाने की बात कहते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्त में लेने को कहा।आगे कहां कि गुंडा माफिया अपराधी उत्तर प्रदेश के अंदर कहीं भी नहीं घूम रहे हैं। कुछ अराजकतत्व है जो माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे उनकी भी तलाश जारी है,जो भी गलत कार्य करने का दुस्साहस कर रहा है,उसको प्रदेश की पुलिस उसके किए गए गलत कार्यों के हिसाब से कार्रवाई कर रही है।वहीं दूसरी ओर इस मौके पर दर्जनों फरियादियों की फरियाद भी सुनी तथा निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र भी प्राप्त किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्ना चौहान,अरूण कुमार यादव,चन्द्रभान सिंह,प्रीतम कन्नौजिया,जयलाल राजभर आदि मौजूद रहे।