भड़सर गांव में चोरों का आतंक,पुलिस चौकी खुलने से कोई लाभ नहीं
भड़सर राजापुर गांव से विनोद कुमार पशुपालक की भैंस चोरी हुई
बिरनो गाजीपुर।जहां चोर दुकानों से लेकर घरों और मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए आ रहे हैं।तो वहीं अब भैंस चोरी की घटनाए भी थमने का नाम नहीं ले रही है।भैंस बाहर खुले में बंधीं हुई हो या पशुपालक द्वारा अपने घर में, कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है।चोर भैंसों को धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं।क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भड़सर राजापुर गांव से विनोद कुमार पशुपालक की भैंस चोरी हुई है।पशुपालक विनोद कुमार पुत्र स्व हरिराम के मुताबिक चोर घर में बंधी हुई भैंस को चोरी कर ले गए है। जिसकी शिकायत बिरनो पुलिस को दे दी गई है।विनोद कुमार का कहना है कि जिस प्रकार से चोरी की घटनाएं जिला में बढ़ रही है, को देखते हुए घर को अकेले छोड़कर जाने में भी डर लगने लगा है।जबकि घर में बंधे हुए पशु चोरी होने के कारण पहले ही पशुपालकों का लाखों रूपये का नुकसान हो चुका है। वही इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष बिंदू कुमार द्वारा बताया गया कि भैस चोरी की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई हैं।जांच कर कार्रवाई की जाएगी।