माता सावित्री बाई फुले जन्म जयंती पर सैकड़ों लोगों को किया गया कम्बल वितरण
फुले-अम्बेडकर नवयुवक संघर्ष समिति के तत्वावधान में युवा सम्मेलन सम्पन्न
मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के दुर्खुशी चट्टी पर स्थित अंबेडकर पार्क के प्रांगण में माता सावित्री बाई फुले के जन्म जयंती (03 जनवरी) के उपलक्ष्य में दिनांक 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से क्षेत्र के ऊर्जावान युवकों के सहयोग से 150 गरीब,असहाय,दिव्यांगजन व वृद्धजनों में कम्बल वितरण किया गया।कार्यक्रम फुले-अम्बेडकर नवयुवक संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ। सैकड़ों जरूरतमंदों को भीषण ठंड से राहत के लिए कंबल मिलने पर उनके चेहरे खुशी दिखी। इस अवसर पर गरीबों की सेवा के संकल्प के तहत माता सावित्री बाई फुले के जन्म जयंती और भीषण सर्दी के मौसम में कम्बल देकर राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर बैंक मैनेजर इन्द्रजीत कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई पूजा व नेक कार्य नहीं होता, अगर हर सम्पन्न व्यक्ति एक दूसरे की किसी भी रूप में मदद करे तो देश और समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। इस आयोजन से और भी समाज के संभ्रांत लोगों को प्रेरणा लेकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से इंद्रजीत कुमार बैंक मैनेजर, नगीना राम प्रधानाध्यापक, पंकज कुमार अध्यापक, मुकेश कुमार अध्यापक, अभय कुमार अध्यापक, सांत्वना देवी अध्यापिका, दिनेश कुमार रेलवे, अनुराग भाष्कर रेलवे, प्रदीप कुमार रेलवे, विनय प्रताप रेलवे, पेशकार भारती पुलिस, रामसनेही इंजीनियर, आनन्द कुमार डॉक्टर, दीपक डॉक्टर, इंदल साहनी ग्रा.वि.स., रामप्रसाद दरोगा, लालजी दरोगा, जितेन्द्र दरोगा, श्रवण दरोगा, योगेन्द्र सीआरपीएफ, सत्यदेव सीआरपीएफ, अमरनाथ पुलिस, अंगद एस.एस.बी, मनोज एस.एस.बी., गोविन्द प्रसाद पीएसी, सन्तोष पुलिस, राजेश कुमार बीएसएफ, उदय प्रताप बैंक मैनेजर, कैप्टन विश्वजीत कोल फिल, विद्या, बुद्धिराम कोल फिल्ड, संजय सिपाही राज्य कर्मचारी, रामप्रवेश राज्य कर्मचारी, विरेन्द्र राज्य कर्मचारी, राधेश्याम राज्यकर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।