देशी शराब की दुकांन लूटने सभी बदमाश धराये,पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली
देशी शराब की दुकांन लूटने सभी बदमाश धराये,पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली
आजमगढ़।जनपद की रौनापार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट मामले में शामिल चार अभियुक्तों को घटना के 72 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से घटना शामिल चार पहिया वाहन होण्डा अमेज, लूट की शराब व पैसे तथा दो देशी तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया है।पविदित हो कि 7 जनवरी को संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह निवासी ग्राम मसुरियापुर थाना रौनापार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी देशी शराब की दुकान ग्राम सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में संचालित है जिस दुकान में सेल्समैन लालमन प्रसाद पुत्र पाँचू निवासी जमुवारी थाना रौनापार अन्दर सो रहे थे कि समय करीब समय 3-4 बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि अचानक 4 व्यक्ति जो चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे सेल्समैन लालमन प्रसाद को लाठी डण्डा से हमला करके घायल कर दिये। घायल करने के बाद दुकान में रखा बिक्री का 45,000/- रूपया नगद, तीन पेटी शराब व सेल्समैन का मोबाइल को लूट कर लेकर चले गये। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण चिराग जैन के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को 72 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना रौनापार की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश संत विजय पुत्र रामजीत निवासी ग्राम काजी अमीर अहमद जोत थाना महराजगंज, करन यादव पुत्र पारस यादव निवासी अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार, आकाश पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल निवासी ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज, सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रविन्द्र विश्वकर्मा निवासी अहिर गाँव मुरादपुर थाना महराजगंज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान भैसाड़ पुल के पास से सुबह समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त संत विजय पुत्र रामजीत निवासी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने उक्त घटना में शामिल होना स्वीकार किया।