ग़ाज़ीपुर
अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान:राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन
अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान:राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन
गाजीपुर।राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडल सचिव एन. अहमद कहा कि देवकली ब्लाक अन्तर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चटी चौराहे या बाजारों में जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने से लोगों को ठंड से सुकड़ते हुए देखा गया। दो चार दिनों से जिले में तेज़ हवा,शीत लहर बड़ने से आदमी के साथ साथ जानवरों को भी दिक्कत हो रही है। सड़क किनारे बसे लोगों तक अलाव नहीं लगने से कड़ाके की ठंड से गरीबों को मजबूरी में ठंड से कांपते देखा जा रहा है।इस लिए जिला प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द सभी चटी चौराहे बाजारों,रेन बसेरे,बस स्टैंड, रोडवेज स्टेंड, रेलवे, कचहरी, तहसील, ब्लाकों पर अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को ठंड से बचाया जाए।