गाजीपुर।बोगना गांव निवासी जयकरन राम के निर्मम तरीके से हत्या होने के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधानसभा विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव ने मंगलवार को पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घटना की कड़ी निदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त हुए कहा कि यह घटना बहुत बड़ी है,मृतक पेशे से शिक्षक रहे उनका किसी से कोई द्धय व ईस्या की भावना नहीं थी।गांव व समाज में वह अच्छी छवि बना रखे थे उनकी निर्मम हत्या हो गई जिससे बड़ी दुःखद घटना नहीं हो सकता।परिवार को दुःख सहने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुल्हाड़ी से मारकर 15 वार हुए हैं,आज जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश कि सरकार चल रही है लगातार अपराध के ग्राफ बढ़ते जा रहे हैं और इतने लम्बे समय के बाद भी यह निर्मम हत्या हुई है,इसमें जो भी दोषी है निश्चित तौर पर पकड़ कर दंडित करना चाहिए,कड़ी से कड़ी सजा भी तय करनी चाहिए,जिला प्रशासन के लोगों को अवगत कराया कि दो-तीन दिन के अंदर मामले का तुरंत खुलासा किया जाए।इस मौके पर दिनेश चौहान, जितेन्द्र चौहान,संतोष चौबे,रामभरथ यादव,रामजन्म राम नेता,सुग्रीव कन्नौजिया, बृजेश सिंह,रंजन, विजय राम,बबलू,,विजय चौहान,सनोज चौहान, विक्रम बागी,रविंद्र यादव,मोहम्मद इकबाल,कैलाश चौहान,विजय, रामप्रकाश राम आदि मौजूद रहे।