गाजीपुर।थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 07/25 धारा 305(क)/324(2)/317(2) BNS से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *07.01.2025* थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 07/25 धारा 305(क)/324(2) BNS* से सम्बन्धित ग्राम अनौनी में टुल्लू पम्प व मोबाईल की चोरी करने वाले अनौनी पुल के पास हैं। जिन्हें पुलिस बल की टीम द्वारा एकाएक दबिश देकर अनौनी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके पास मौके से 01 अदद क्रम्टन टुल्लू पम्प व 01 अदद मोबाईल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण 1.मन्टू राजभऱ पुत्र मनोज राजभर निवासी ग्राम बरवां थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष 2. कुमार चन्द्र पुत्र रामजनम निवासी ग्राम जियापुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
1.मन्टू राजभऱ पुत्र मनोज राजभर निवासी ग्राम बरवां थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष 2. कुमार चन्द्र पुत्र रामजनम निवासी ग्राम जियापुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
*बरामदगी*
01 अदद क्रम्टन टुल्लू पम्प
01 अदद मोबाईल ओपो रंग नीला
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
01. उ0नि0 श्री महेन्द्रनाथ तिवारी मय टीम थाना खानपुर