समाजसेवी अनिकेत चौहान ने 12 कुंतल जलवाये अलाव
ठंड को देखते हुए धामूपुर गांव के निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान का नेक पहल
दुल्लहपुर गाजीपुर।चार- पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद सरकार की तरफ से अलाव जलाए जाने की व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में तमाम समाजसेवियों ने इस ओर कदम बढ़ा कर लोगों को ठंड से बचाव किए जाने की पहल की है।ठंड को देखते हुए धामूपुर गांव के निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान ने अपने ग्राम पंचायत धामूपुर में चौहान चौक चौराहे पर मगई नदी के पास बेचूलाल दुल्लहपुर राजभर बस्ती के पास ददरा हरिजन बस्ती के पास चकमकपुर समुदायिक शौचालय के पास सहित कई अस्थानो पर अलाव जलवाए जिससे राहगीरों दुकानदारों वह गरीब तकके के लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इस पहल से ग्राम पंचायत धामूपुर के समस्त ग्रामवासियों के लोगों ने सराहना की है। इस मौके पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ,ओमप्रकाश राजभर ,राजेश राजभर , बालचंद ,प्रदीप चौहान ,हर्ष गिरी, सुनील राजभर, पप्पू मधेशिया ,योगेंद्र ,धुन्नू यादव आदि।