ग़ाज़ीपुर

मरदह:घर बैठे करें आनलाइन बुकिंग फिर शुरू करें राजधानी लखनऊ का सफर

मरदह बस स्टैंड से चार पहिया वाहन से लखनऊ जाना हुआ आसान

गाजीपुर।मालूम हो कि लम्बे अरसे से जिसकी आवश्यकता थी उसी पूर्ती नववर्ष 2025 में मां दुर्गा ट्रेवल्स एजेंसी ने पूरी की।स्थानीय मरदह बस स्टैंड के पीपनार मोड़ के पास स्थित चन्दन जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल फल के दुकान के पास से अब राजधानी लखनऊ जाना और आना हुआ सुविधाजनक।लखनऊ जाने वाले यात्री मरदह से लखनऊ के लिए आर्टिका व अन्य चार पहिया वाहन में बैठकर आराम से यात्रा कर सकते हैं।यहां से सुबह समय सुबह छःबजे चलकर वाहन मऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते राजधानी लखनऊ अहमा मऊ तथा पालिटेक्निक चौराहे तक 11 बजे पहुंचेगी।एजेंसी के संचालक सुनील दूबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लगातार एक वर्षों से अनवरत सेवा मऊ शहर से दी जा रही है। जिससे यात्रा करने वाले भरपूर लाभान्वित है अब क्षेत्र का विस्तार करते हुए नये साल में यात्रियों के मांग पर गाजीपुर के जनपद के मरदह बस स्टैंड से इसका शुरुआत किया गया।मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और उनके सफल सुफल यात्रा को हम पूरे सिद्दत से पूरा कराने में अपना दायित्व निभाएंगे।साथ ही साथ कहां कि अगर कोई व्यक्ति सिर्फ एक तरफ से या फिर दोनों तरफ रिजर्व यात्रा करना चाहता है तो उसका भी लाभ उसको प्रदान की जाएगी।यात्रा करने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके आनलाइन बुकिंग की जा सकती है।(9794142360)-(9369207155)इस मौके पर बृजेश सिंह,प्रेमचंद जी,अनुपम जी,पवन यादव,चन्दन मद्धेशिया,राहुल सिहं आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button