ग़ाज़ीपुर

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भाजपा पर साधा जमकर निशाना

‌प्रबुद्ध एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया

गाजीपुर।मरदह विकासखंड के डोड़सर गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में प्रबुद्ध एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा स्नातक एमएलसी वाराणसी क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि भारत समय के उस मोड़ पर है,जब हमें अपने युवाओं को एक सम्मानजनक अवसर देना होगा कि वे एक सृजनात्मक बदलाव का हिस्सा बनें और अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग करें।भारत वह राष्ट्र है,जो अपने इतिहास में ऐसे स्थान पर है,जहां विरले ही राष्ट्र पहुंचते हैं।आज हमारे देश में 60 करोड़ युवा हैं,जो दुनिया में किसी भी राष्ट्र से अधिक है। भारत की औसत आयु 28 वर्ष है।इसकी तुलना में अन्य देश पीछे है।ऐसी युवा शक्ति रखने वाले देश के लिए यह अति-महत्वपूर्ण है कि वह इस बल को सही दिशा में ले जाए,जिससे कि वह एक महाशक्ति बन सके।अब सवाल है कि भारत के युवा को वाकई एक राष्ट्र निर्माण की ऊर्जा कैसे बनाया जाए? इसके लिए उन्हें और उनकी उत्सुकताओं को समझना आवश्यक है।पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर,पार्टी की विचारधारा,नीतियों और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा भी किया।तथा मीडिया कर्मियों के सवाल का जबाब देते हुए कहा जो देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव के दौरान कहां है कि गांव का विकास पहले भी हो सकता था पर लोगों को मोदी का इंतजार था जिन्हें किसी ने नहीं पूछा उन्हें हम पूजते हैं – बोले की पहले जो हत्यारे थे बलात्कारी थे उन्हें कोई पूछता नहीं था भाजपा सरकार में गुडंई चरम पर चल रही है,सबसे ज्यादा अपराध व महिलाओं पर अत्याचार उत्तर प्रदेश में हो रहा है मोदी जी के साथ ऐसी ही मानसिकता के लोग चल रहे हैं,रही बात प्रदेश के विकास की तो सब पूर्व की सपा सरकार की देन है यह सिर्फ नाम बदल रहे हैं,योगी के बयान जो भी जमीन पर कब्जा करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा तो बोले की सबसे अधिक जमीन कब्जा भाजपा के मंत्री विधायक व नेता कर रहे हैं,जमीन कब्जाने के वजह से बहुत लोग पीड़ित हैं। स्वामी नरेंद्रानंद के बयान जो अखिलेश यादव को चेतावनी दी थी की कुम्भ मेले को लेकर अनर्गल बयान नहीं देना चाहिए ऐसे लोगों को पागल खाने भेजना चाहिए,सपा सरकार में जब घटनाएं घटित हुई तो मुस्लिम मंत्री को प्रभारी बनाया गया था। तो कहां
उन्हें स्वयं आवश्यक है डाक्टर को दिखाने की और कहीं ना कहीं इलाज कराने की,ऐसा बयान अगर उन्होंने दिया है तो हम पार्टी स्तर पर चर्चा कर आदेशानुसार मुकदमा दर्ज कराने का कार्य भी करूंगा।दूसरी बात गंगा जमुनी तहजीब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लेकर चल रहे हैं।आजम खां ने ऐतिहासिक कुंभ का आयोजन कराया था जिसके बाद विदेशों में भी उनको सम्मान मिला।भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विजन नहीं जिस कारण कुंभ मेले के नाम पर हजारों करोड़ों रूपए का भ्रष्टाचार कर रही है।विशिष्ट अतिथि अंगद यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने कहां कि सर्वप्रथम हमें युवाओं को जागरूक बनाना होगा।किसी भी समाज का आधारस्तंभ और भविष्य उसका युवा होता है।यदि यह युवा भटक जाए,तो राष्ट्र अपना रास्ता खो देगा और अगर यही युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगा दे,तो देश विश्व में अग्रणी बन जाएगा।इस अवसर पर 300 युवाओं व 200 प्रबुद्ध जनों का मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,महेन्द्र चौहान,राम नारायण,श्रीनाथ,कैलाशनाथ,लालजी,लल्लन,राजेश,
चन्द्रशेखर,रामकरन,पारस प्रजापति,अभिषेक,ओमकार, रामविजय,विनोद,विवेक,नाथू यादव,शशीकांत सिंह,अवधेश, उमाशंकर,भगवान,शिवमुनि,रामप्रकाश,उदयभान यादव,ग्राम प्रधान महेंद्र राम,रामविलास,कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम संयोजक राजीव यादव राजू प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button