इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोनीत किया
इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोनीत किया
दिलदारनगर गाजीपुर।युवाओं की सक्रीयता राजनीति बदलेगी।उक्त बातें इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद अहमद गाज़ी ने स्थानीय कश्यप मैरेज लान में पदाधिकारियों को घोषित करनें के अवसर पर कही।इस अवसर पर श्री गाज़ी ने कांग्रेस के पुर्वप्रदेश युवा नेता नाजिर हुसैन राइनी को इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोनीत किया।साथ ही दर्जनों ने इंसाफवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर फरीद अहमद गाज़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को संगठित करने के लिए नव नियुक्त युवा अध्यक्ष को पूर्ण जिम्मेदारी देते हुए कहा कि युवा राजनीति की दिशा और दशा बदले इस बिन्दु पर पार्टी के संगठन पूरे देश में विस्तार देना है। ताकि राजनीति के हाशिए पर पड़े उपेक्षित पीड़ित जनता का भला हो सके। सत्ता के शीर्ष पर हमेशा कोई नहीं रहता कुदरती चक्र मौका देता रहता हे। इतिहास अच्छा और बुरा करने वालों को याद रखता है ।*एक पिता मां की संतान, मिले हक सबको सम्मान* के नारे के साथ इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना सफर शुरू किया है हर समाज के लिए ये सन्देश है। इस अवसर पर इऺसाफवादी कांग्रेस पार्टी युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नाजिर हुसैन राइनी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद अहमद गाज़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में आईसीपी के उसूलों और नीतियों को मजबूती से पार्टी का राष्ट्रीय युवा मोर्चा जन-जन तक पहुंचाएगा खास तौर पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में एक पहचान स्थापित करेगी और आने वालें चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी भी कायम करेगी अब राष्ट्रीय अध्यक्ष फरीद अहमद गाज़ी हाथों को युवा मजबूती देंगे।इस अवसर पर रामवचन सिंह कुशवाहा डा वसीम रजा।