ग़ाज़ीपुर

एण्टी करप्शन टीम को कड़ाके की ठंड में भी छूटे पसीने,ग्रामीणों ने दौड़ाया

लगे हाथ पैर फूलने जब ग्रामीणों ने घेरते हुए दौड़ा लिया।किसी तरह बड़ी मुश्किल से टीम सही सलामत ग्रामीणों के बीच से निकले

गाजीपुर।एण्टी करप्शन टीम को कड़ाके की ठंड में भी छूटे पसीने,लगे हाथ पैर फूलने जब ग्रामीणों ने घेरते हुए दौड़ा लिया।किसी तरह बड़ी मुश्किल से टीम सही सलामत ग्रामीणों के बीच से निकल कर सीधे शहर कोतवाली पहुंची तब जाकर राहत की सांस ली।कासीमाबाद तहसील क्षेत्र के‌ पीपनार गांव में एण्टी करप्शन टीम वाराणसी मंडल ने क्षेत्रीय लेखपाल श्यामसुंदर गोड़ को नाली व चकमार्ग के पैमाइश हेतु 5000 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों से करप्शन टीम की काफी नोंकझोंक देखने को मिला इसका वीडीयो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।गांव निवासी शिकायतकर्ता चन्द्रजीत यादव उर्फ नन्हक पुत्र विन्धाचल यादव ने 26 दिसंबर 2024 को प्रार्थना पत्र एण्टी करप्शन टीम वाराणसी मंडल को देते हुए शिकायत किया था कि गांव में तैनात लेखपाल द्वारा बार-बार पैमाइश के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है।जिसके शिकायत पर टीम ने वृहस्पतिवार की शाम 3.40 बजे गांव स्थित ओम इण्टरनेशनल स्कूल के पास स्थित चकरोड के तिराहे पैसा लेते हुए गिरफ्तार किया।तथा इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।वहीं दूसरी ओर गिरफ्तारी के वक्त चल रही पैमाइश में गांव के दर्जनों लोग पहले से मौजूद थे जहां से लेखपाल को टीम ने हिरासत में लिया उस दरम्यान मौके पर मौजूद भीड़ भड़क उठी एण्टी करप्शन टीम पर जबरदस्ती लेखपाल के पाकिट में पैसा डालने का आरोप लगाते हुए लामबंद हो गयी तथा टीम व ग्रामीणों के बीच काफी देर तक नोंकझोंक होती रही बड़ी मुश्किल से टीम ने लेखपाल को कब्जे में लेकर मौके से निकलने में कामयाब हुए।एण्टी करप्शन टीम वाराणसी मंडल के कड़ाके की ठंड में भी छूटे पसीने,लगे हाथ पैर फूलने जब ग्रामीणों ने घेरते हुए दौड़ा लिया।किसी तरह बड़ी मुश्किल से टीम सही सलामत ग्रामीणों व गांव के बीच से निकल कर सीधे शहर कोतवाली पहुंची तब जाकर राहत की सांस ली इधर ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश देखने मिला तो वहीं राजस्व विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।इन सब वाकएं की वीडीयो क्लिप किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो काफी ट्रेंड हो रही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button