हिमांशू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम गोड़ा देहाती फुल्लनपुर गिरफ्तार
मार्तण्ड विक्रम सिंह को जान से मारने की धमकी दिया था
गाजीपुर।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आबकारी मोड़ थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना कारित करने वाले नामजद अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01.01.2025 को आबकारी मोड थाना कोतवाली क्षेत्र में अभियुक्तगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर एकराय होकर वादी के पुत्र मार्तण्ड विक्रम सिंह को जान से मारने की नियत से गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे,ईट पत्थर व राड से मारना- पीटना व वादी के पुत्र के दोस्त अमन कश्यप को भी मारना पीटना तथा जाते समय जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली, गाजीपुर पर *मु0अ0सं0 724/2024 धारा 109(1), 191(2), 190, 115(2), 352, 351(3), 125 बी.एन.एस.* बनाम 1. सोनू यादव पुत्र अज्ञात निवासी (फुल्लनपुर गोडा गाँव ) थाना कोतवाली गाजीपुर 2. रानू यादव पुत्र अज्ञात निवासी तडबनवा थाना कोतवाली गाजीपुर 3. धनजी सिंह पुत्र अज्ञात निवासी जूम स्टूडियो की गली मे थाना कोतवाली गाजीपुर 4.हिमांशू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी फुल्लनपुर गोडा थाना कोतवाली गाजीपुर 5. आशीष यादव पुत्र राकेश यादव निवासी फुल्लनपुर गोडा थाना कोतवाली गाजीपुर 6.नितिन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी फुल्लनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर 7. मुन्नी पाण्डेय पुत्र रविशंकर पाण्डेय निवासी फुल्लनपुर विन्दू होटल के पास थाना कोतवाली गाजीपुर 8. 5-6 अन्य अज्ञात लडके नाम पता अज्ञात आदि उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत हुआ । दौरान विवेचना वाँछित अभियुक्त हिमांशू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम गोड़ा देहाती (फुल्लनपुर) थाना कोतवाली गाजीपुर को दिनांक 31.12.2024 को अभियुक्त के घर गोडा देहाती फुल्लनपुर गाजीपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता*
1.हिमांशू यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम गोड़ा देहाती (फुल्लनपुर) थाना कोतवाली गाजीपुर, उम्र 19 वर्ष
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 724/2024 धारा 109(1), 191(2), 190, 115(2), 352, 351(3), 125 बी.एन.एस. थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नाम*
1. प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली
2. उ0नि0 ओम प्रकाश, थाना कोतवाली ।
3. उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ल, थाना कोतवाली,