यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन गाज़ीपुर की सामाजिक पहल नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम
यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन गाज़ीपुर की सामाजिक पहल नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम

गाजीपुर।यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर 2024 को सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर एक सामाजिक पहल के तहत निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करना था,जिन्हें रोज़ाना भोजन की परेशानी का सामना करना पड़ता है।कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के नेतृत्व में हुई, जब एसोसिएशन के सदस्य और स्थानीय पत्रकारों की टीम ने भोजन तैयार कर वितरण का कार्य शुरू किया। उपेन्द्र यादव ने बताया कि यह पहल समाज में संवेदनशीलता और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने के लिए की गई है, और इस प्रयास को लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया।इस दौरान, एसोसिएशन के सदस्य और उपस्थित लोग गाजीपुर के विभिन्न हिस्सों से आए। वितरण कार्य में स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। इसके अलावा, एसोसिएशन के सदस्यों ने लोगों से स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी साझा किए।कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव विश्व बंधु कमांडर, और अन्य पत्रकार सदस्य जैसे गुड्डू सिंह यादव, राजाराम यादव, निरंजन कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता, मनोज कुमार एवं बृजेश ने अपनी भागीदारी निभाई।यह कार्यक्रम समाज के प्रति समर्पण और सेवा की भावना का प्रतीक बनकर सामने आया।