ग़ाज़ीपुर
एक्सपोजर विजिट केंद्रीय बीज शोध संस्थान कुशमौर मऊ में कराया गया
बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने,वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने
मरदह गाजीपुर।उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8) के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को पी एम श्री कंपोजिट स्कूल मरदह व पी एम श्री कंपोजिट स्कूल सिंगेरा का एक्सपोजर विजिट केंद्रीय बीज शोध संस्थान कुसमौर मऊ में कराया गया। जिसके अंतर्गत उनको विज्ञान की बारीकियों को समझने व परखने का भरपूर अवसर प्राप्त हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह राजीव कुमार यादव जी के निर्देशन में एक्सपोजर विजिट को रवाना किया गया।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवशंकर मौर्या, सत्यवती मौर्य,माया सिंह,रविन्द्र प्रसाद मौर्या, राजेश भारती, दुर्गा प्रसाद सिंह, दुर्गेश गुप्ता, पुष्पा चतुर्वेदी, उपेन्द्र कुमार, रजनी सिंह, राजन सिंह, रामलखन सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।