पूर्व प्रधान नगीना यादव के दूसरी पुण्यतिथि पर टूटी दलिय सीमा
समाजसेवी बसवारी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान नगीना यादव द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई
मरदह गाजीपुर।समाजसेवी बसवारी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान नगीना यादव द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर मनाई गई।स्व.यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले के व गैर जनपद से दलिय सीमा तोड़ हजारों लोग आएं एवं उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और उनके समाजसेवा के योगदान को याद किया।स्व.यादव की याद में उनकी पत्नी ग्राम प्रधान कालिंदी देवी ने 201 गरीबों एवं असहायों में कंबल,साड़ी एवं पौधे का वितरण के साथ ही भण्डारे में प्रसाद वितरण किया।
मुख्य अतिथि बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के प्रतिनिधि रामेश्वर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर व स्व.यादव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया।उन्होंने कहा, “स्व.यादव जैसे लोग बिरले ही होते हैं,जिन्होंने गरीबों और मजलूमों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया।”कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने स्व.यादव के योगदानों को याद करते हुए कहा कि इस समाज को उनके जैसे कर्मयोगियों की जरूरत है जो हमेशा रेखांकित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर गरीबों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने स्व.यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वभाव के अनुरूप उनके पुण्यतिथि पर गरीबों की सेवा की गई।हमें अपने पूर्वजों की सेवा व याद करते रहना चाहिए।जिससे हमारे समाज में सामाजिक समरसता बनी रहें।पूर्वजों को सुकून मिलेगा और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज।प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन के माध्यम से परोपकार के कार्य हर सम्पन्न व्यक्ति को करने चाहिए जिससे संस्कार व शिष्टाचार का एक संवाहक संवाद स्थापित हो और समाज में माता-पिता के आर्दशों को आत्मसात किया जाएं।इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में कमलेश यादव,पवन यादव,संजय यादव,छांगुर यादव,धर्मेंद्र यादव,अजय खरवार रामनारायण यादव,जयहिंद यादव, अवधेश यादव,मुन्ना चौहान,रामविजय यादव,रामायण यादव,विरेंद्र यादव,हरिवंश यादव,शिवलाल यादव,जिला पंचायत सदस्य शशीप्रकाश सिहं,नीरज सिंह,विनोद यादव,रामप्रवेश यादव,कल्पनाथ यादव,भीम यादव,सुदर्शन यादव,वकील राम,धीरेन्द्र सिंह,अम्बिका सिंह आदि मौजूद रहे।