विश्व कल्याण के प्रार्थना के साथ मिलन सम्पन्न
विश्व कल्याण के प्रार्थना के साथ मिलन सम्पन्न
नंदगंज गाजीपुर।रविवार को श्रीनागा बाबा धाम आरी पहाड़पुर,सीतापट्टी भगवान श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले साप्ताहिक मिलन में पीठाधीश्वर प्रज्ञापुरुष ॐ श्री आनंद प्रभु ने भारत में हो रहे सांप्रदायिक विद्वेष को समाप्त करने के लिए धर्म के संबंध में सबको समुचित पथ प्राप्त हो इस दृष्टि से भगवान श्री नागा बाबा के जीवन चरित्र के रूप में समर्पित कुष्पांजलि का सामूहिक पारायण करते हुए सब में सद्भाव जागृत हो इस भावना से मिलन को पूर्ण किया उन्होंने कहा , दुखद है कि हमारा भारतीय मानस आज धर्म संप्रदाय के वास्तविक भेद को न जानने के कारण परस्पर संघर्षरत है, या हमारे विकास की सबसे बड़ी बाधा है| पूजन में समिति के मंत्री परमाचार्या डॉ०सरोजिनी मां के साथ के बाबा के श्रद्धालु प्रभुनारायण पांडेय (मन्दिर पूजारी)रविकांत सिंह (व्यवस्थापक),महेंद्र सिंह(सीतापपट्टी ) श्यामसुंदर गुप्ता (मुहम्मदाबाद), शेषनाथ सिंह (नौदर) लाल बिहारी यादव (सीतापट्टी) राजेंद्र श्रीवास्तव ( बड़सरा) राधे रमण सिंह (बरहन) संध्या तिवारी (चिरैयाकोट) धीरज (नन्दगंज) ,संजय पाण्डेय अध्यापक (शहीद स्मारक इण्टर कॉलेज, नन्दगंज) श्रीकान्त भारद्वाज (आईटी सेल ,स्वबोध आश्रम, वाराणसी)एवं अनेक ग्रामों के अनेक श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।