राजनीति

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई मौत की निष्पक्ष जांच के लिए डीएम से मिले कांग्रेस नेता

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की हुई मौत की निष्पक्ष जांच के लिए डीएम से मिले कांग्रेस नेता

गाजीपुर।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज गुरुवार दिनांक 26 दिसंबर को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा गाजीपुर कलेक्ट्रेट के पास गांधीवादी तरीके से जमकर नारे बाजी हुई।और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल,राज्यपाल को संबोधित पत्रक के साथ जिलाधिकारी गाजीपुर से मिला,जिसमें दिनांक 18 दिसंबर 2024 को लखनऊ में आयोजित विधानसभा का घेराव कार्यक्रम के दौरान हुए पुलिसिया बर्बरता के कारण स्व. प्रभात पांडे के मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि गत दिनों विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस बर्बरता के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की दुखद मौत के मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए और दोषियों को सजा मिले, इसके लिए हमलोगों ने डीएम गाजीपुर के माध्यम से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदय को एक पत्रक सौंपा है। वहीं निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता स्व. प्रभात पांडे जी की मौत बेहद दुखद और चिंताजनक है, इसमें पुलिस की भूमिका की जांच के साथ हर पहलू पर जांच होनी चाहिए। प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता स्वर्गीय प्रभात पांडे की मौत पुलिसिया बर्बरता से हुई है, इस मामले में राजनीतिक विद्वेष से ऊपर उठकर निष्पक्ष जांच की मांग राज्यपाल जी को संबोधित पत्रक में की गई है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय महबूब निशा ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना चंद्रिका सिंह विद्याधर पांडे राजीव सिंह सतीश उपाध्याय धर्मेंद्र कुमार सदानंद गुप्ता आदिल अख्तर आलोक यादव शबीहूल हसन अरविंद कुमार छोटेलाल राजू राजेश आशा कश्यप अफसाना बेगम बिंदा चिंता शाहजहां सीमा सलमा जमील आदिल उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button