स्पोर्ट्स मीट कराने से खेल कूद में छोटे बच्चों के प्रतिभा का पता चलता है
हमें उम्मीद है कि यह बच्चे गाजीपुर का नाम देश में रोशन करेंगे:रामयश यादव
गाजीपुर।देवकली ब्लाक अन्तर्गत मऊपारा स्थिति आई ए नेशनल इंग्लिश स्कूल में स्पोर्ट्स मिट का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और छोटे छोटे बच्चों ने रेस, कबड्डी,बाल टोकरी,100 मीटर दौड़,50 मीटर दौड़, रिंग झीम गेम्स,इत्यादि प्रोगाम किया। स्पोर्ट्स मिट के मुख्य अतिथि रामयश यादव अध्यक्ष सिविल वार ऐसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चे लाल यादव, को स्कूल के डायरेक्टर तारिक़ सिद्दीकी उर्फ सीबू (पूर्व महासचिव सिविल वार एसोसिएशन) ने ममोटो और साल उड़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर के मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को सील्ड,मैडल देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि रामयश यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनका होंसला बड़ाया और स्कूल की तारीफ किया।विशिष्ट अतिथि सच्चे लाल यादव ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवकली ब्लाक मुख्यालय के समीप यह स्कूल आगे बड़ रहा है।यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी आगे है । हमें उम्मीद है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इससे अच्छा स्कूल दुसरा नहीं है। डिस्प्रीलन,भी अच्छा है।यहां के टिंचर और मैम बहुत मेहनत कर के स्कूल के बच्चों को शिक्षा, स्पोर्ट्स, में निखारने का कार्य करते हैं। आगे चलकर यह स्कूल जिले में नाम रोशन करेगा ।इस कार्यक्रम में पूर्व उप ब्लाक प्रमुख हामिद खां, मेनेजर इंतेखाब आलम,मोहम्मद शाहनवाज,शारिक सिद्दीकी, फ़ज़ल अहमद, सन्तोष कुमार, स्पोर्ट्स कोच औसाफ सिद्दीकी,अनवर सर , वकार अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य जुनैद अहमद ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।