घटना/दुर्घटना

फरार/वांछित एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया 

लखनऊ के चिनहट में 42 बैंक लॉकर तोड़कर चोरी की घटना में संलिप्त फरार/वांछित गिरफ्तार

गाजीपुर।थाना जमानियां पुलिस टीम द्वारा लखनऊ के चिनहट में 42 बैंक लॉकर तोड़कर चोरी की घटना में संलिप्त फरार/वांछित 01 नफर अभियुक्त को 01अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *25.12.2024* को उ0नि0 अजय कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ द्वारा *25,000 रुपये पुरस्कार घोषित इनामिया अभियुक्त विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा* निवासी ग्राम पिपरपुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर *मदनपुरा मोड़ रेस्टोरेंट जमानिया* से गिरफ्तार किया गया
विदित है कि दिनांक 24.12.2024 को उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त सन्नी दयाल व उसके एक साथी की थाना गहमर क्षेत्रांतर्गत पुलिस मुठभेड़ हुई थी जिसमें अभियुक्त सन्नी दयाल घायल/मृत हो गया था व उसका दूसरा साथी विपिन कुमार वर्मा जो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया था जिसकी सफल गिरफ्तारी थाना जमानिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.12.2024 को की गई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर अवैध व लखनऊ में बैंक से चोरी के 6830 रूपये बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
*1.* विपिन कुमार वर्मा पुत्र रुपचन्द वर्मा निवासी ग्राम पिपरपुरवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उ0प्र0 उम्र करीब 23 वर्ष ।
*बरामदगी–*
*1.* अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर अवैध व 6830 रूपये बरामद
*आपराधिक इतिहास–*
*1.* मु0अ0सं0 370/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जमानियाँ जनपद गजीपुर
*2.* मु0अ0सं0 593/2024 धारा 331(4)/305(E) थाना चिनहट जनपद लखनऊ
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*1.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी देवरिया मय हमराह थाना जमानिया जनपद गाजीपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button