शिवपूजन सिंह इण्टर कालेज के परिसर में हंसते विद्यार्थियों के खिलखिलाते चेहरों ने लिया संकल्प
इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर दास ने कालेज में अपना कार्यक्रम किया


बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के शिवपूजन सिंह इण्टर कालेज के परिसर में हंसते विद्यार्थियों के खिलखिलाते चेहरों ने लिया संकल्प।इंडियन लाफिंग बुद्धा ने छात्र-छात्राओं खूब ठहाके लगवाए।इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर दास ने कालेज में अपना कार्यक्रम किया।इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को खूब ठहाके लगवाए।ठहाकों से विद्यालय परिसर गूंज रहा था।जमकर हंसाने के दौरान छात्र-छात्राओं से कहा-आपको हमेशा खिलखिलाते रहना चाहिए।लाफिंग बुद्धा ने बच्चों को हंसाने के दौरान यह भी कहा कि हंसी संपूर्ण योग है।हंसी व्यायाम है,जो आत्मा और मन का खुराक भी है।नागेश्वर दास ने कहा कि खुलकर हंसने से सकारात्मक सोच की प्रवृति विकसित होती है।सोच ही इंसान के जीवन और उसके चरित्र का निर्माण होता है।
हम हंसना भूल चुके हैं और हंसी हमारे लिए अभिशाप बनता जा रहा है।हमें प्रेम भाईचारा,एकता और एक- दूसरे का सहयोग कर अपना,अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने के लिए परमात्मा ने भेजा है।लाफिंग बुद्धा की बातों का असर विद्यार्थियों पर दिख रहा था।हंसी-ठहाकों और नागेश्वर की बातों के बीच कई ने बुरा काम नहीं करने का संकल्प भी लिया।मालूम हो कि लाफिंग बुद्धा देश के लगभग तीन सौ जेलों में अपना प्रोग्राम दे चुके हैं।साथ ही साथ दो हजार गांवों में ठहाका चौपाल,दो हजार से ज्यादा स्कूलों कालेजों व विद्यालयों में भी ठहाकों की फेहरिस्त लगा चुके हैं।इस मौके पर कालेज के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह इस तरह के कार्यक्रम के लिए नागेश्वर दास की सराहना की।और इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह,संदीप यादव, प्रदीप पति पाण्डेय,हरिकेश सिंह, मुकेश भारद्वाज,मनोज कुमार चौबे,गोपाल यादव,राजू यादव, सतीश सिंह,रणजीत सिंह,महेश जी,गीता सिंह,अमरजीत भारद्वाज,निकिता सिंह,प्रमेन्द्र राजभर,रामअवतार चौहान, अंजली वर्मा आदि मौजूद रहे।