समाजसेविका स्व.डा.मंजूला की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई
समाजसेविका स्व.डा.मंजूला की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई

मनिहारी गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के सिद्धपीठ औढ़ारी मठ पर समाजसेविका स्व.डा.मंजूला की तृतीय पुण्यतिथि पर महंत जयराम यति इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। तथा उनकी याद में पर्यावरण संरक्षण हेतु आम,आंवला,पीपल,बरगद,नीम सहित आधा दर्जन पौधे रोपित किए गए। साथ ही समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन लोगों को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा.रमाशंकर राजभर ने कहा कि मंजुला जी की स्मृति में पौधा लगाना इस बात का भी प्रतीक है कि हमने जो प्रकृति से पाया है, उसे लौटाने का भी हमारे मन में भाव हैं।भारतीय संस्कृति वृक्षों को बहुत महत्व प्रदान करती है, ब्रह्म पुराण में एक वृक्ष को दस पुत्रों के बराबर मानना इस बात का प्रतीक भी है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं।ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न हैं। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल करने की जरूरत है।क्यों की पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।मंजुला जी की स्मृति में वृक्षारोपण करना सराहनीय कार्य है।पेड़ -पौधों की प्रतिदिन सेवा करना उनकी दिनचर्या का विशिष्ट पक्ष था।
इस अवसर पर निरज चौबे,कोमल यादव, रिषभ देव राय,वकील चौहान,त्रिलोकी गिरी,अमित चौहान,संदीप यादव,आकाश राजभर, अंकुर यादव,सागर चौहान,विवेक कुमार, आदित्य राजभर,सर्वेश यादव,सचिन शर्मा,कृश कुमार, गुड्डू यादव, आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता लखन्दर महाराज एवं संचालन रविप्रकाश शुक्ला ने किया।