ग़ाज़ीपुर
पुलिसकर्मीयों के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती
छठवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली,आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाया

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चोरी के प्रकरण में आधा दर्जन संदिग्धों को विभिन्न स्थानों से उठाकर पूछताछ कर रही है।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है।स्थानीय पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती नोनरा गांव से तीन दिसम्बर की रात में पुलिसकर्मीयों के घर हुई चोरी के मामले का खुलासा करना है जहां से चोर मकान के दूसरे तल के कमरे में लगे जंगले की ग्रिल काटकर कमरे में घुस कर गोदरेज की आलमारी से पचास हजार नकदी व लाखों रुपए के आभूषण चोरी किए है।चोरों द्वारा तीन सगे भाई विनित खरवार पुलिस कांस्टेबल,अमित खरवार जेल पुलिस,तीसरा भाई पुनित खरवार सब इंस्पेक्टर के पद पर लखनऊ में तैनात हैं।जो चोरी के समय अपने परिवार संग बाहर थे घर पर एक भाई दिवाकर खरवार ही परिजनों के साथ रहता था।जो परिजनों के साथ रात में भोजन करने के बाद मकान के निचले हिस्से में सोया था।तभी चोरों ने हाथ साफ कर पुलिस को कड़ी चुनौती दें डाली।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी के प्रकरण में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाये जाने के साथ ही पुलिस टीम चोरी के खुलासे के प्रयास में जुटी है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।इसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है।सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।