ग़ाज़ीपुर

राईपाटी दुर्खुर्शी के शिवम गिरी ने जनपद का मान बढ़ाया

शिवम गिरी पुत्र बेचू गिरी को प्लेयर ऑफ कबड्डी पदक मिला है

गाजीपुर।राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में क्षेत्र के‌ राईपाटी दुर्खुर्शी गांव निवासी शिवम गिरी पुत्र बेचू गिरी को प्लेयर ऑफ कबड्डी पदक मिला है।जिससे परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है।शिवम ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय की ओर से कब्बड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक हासिल किया है।इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्र वासियों व परिजनों में काफी हर्ष व्याप्त है।समाजसेवी रामनरायण यादव ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से बाबू केडी सिंह स्टेडियम लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय में इण्टमिडिएट पढ़ने वाले छात्रों की टीम ने प्रतिभाग कर के कब्बड्डी प्रतियोगिता में (गोल्ड मेडल)/कबड्डी पदक हासिल किया है।जिनकी सफलता से परिजनों व क्षेत्र वासियों में बहुत काफी खुशी हुई है।मरदह क्षेत्र के‌ शिवम गिरी को‌ प्रथम स्थान आने पर‌ प्लेयर ऑफ कबड्डी पदक मिलने से ग्रामीण अंचल के प्रतिभाओं को निखरने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा‌।आगे कहा कि मन में आगे बढ़ने की दृढ इच्छा शक्ति के भावना से निरंतर जारी प्रयास निश्चित रूप से सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदक मिलने से अभिभावकों में भी काफी खुशी व्याप्त है।बरही गांव स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जहां से गाजे-बाजे के साथ महाहर धाम जूलूस निकालकर भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ।जिसका नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार ने किया इस अवसर पर रमाशंकर गिरी,प्रधान प्रतिनिधि तेज बहादुर राजभर,क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी,पूर्व प्रधान चंद्रभान यादव,त्रिभुवन चौबे,हीरा पहलवान,जयप्रकाश यादव,बेचू गिरी,राजकुमार गिरी,रामजी चौहान,सुरेश कुमार,अरविंद कुमार,स्वामीनाथ गिरी,दुखीनाथ गिरी,विजय गिरी,सुभाष गिरी,राहुल गिरी,गोपाल गिरी,चमन कुमार,अरुण कुमार, शिवम ठाकुर,मुकेश चोबे,डॉ पप्पू यादव,योगेंद्र राम,रामानंद गिरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button