राष्ट्रीय पशुधन मिशन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
ग्रोथ प्लस फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मरदह का Anual Genaral Meeting (AGM)
गाजीपुर।राष्ट्रीय पशुधन मिशन जागरूकता कार्यक्रम और ग्रोथ प्लस फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मरदह का Anual Genaral Meeting (AGM) हमीरपुर गांव में किया गया।जिसकी अध्यक्षता RSETI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संकाय लक्ष्मीकांत तिवारी,सीईओ डॉ रणजीत चौहान,साइनर्जी के जिला प्रमुख प्रिंस सिंह,हमीरपुर के भूतपूर्व ग्राम प्रधान शिवजन्म राजभर एवं FPO के सैकड़ों महिला किसानों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत तिवारी ने महिला किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय स्वरोजगार का है और स्वरोजगार के लिए आवश्यक है कि हम गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण प्राप्त करें। बकरी पालन पशुपालन नर्सरी,मशरूम खेती आदि विभिन्न प्रशिक्षण के बारे में उन्होंने बताया साथी यह भी कहा कि यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है साथ ही संस्थान में निःशुल्क भोजन और आवासीय सुविधा उपलब्ध है और ग्रामीण महिला किसानों से आग्रह किया कि आप अधिक से अधिक मात्रा में यूनियन आरसेटी गाज़ीपुर से ट्रेनिंग लेकर अपने घर पर स्वरोजगार शुरू करें और इस क्षेत्र को एक नई दिशा दें। साथी ही नए महिला किसानों को ग्रोथ प्लस FPC का अंशदान प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।